Home Cricket इन 5 क्रिकेटरों के पास हैं सरकारी नौकरी: देखें कौन हैं ये...

इन 5 क्रिकेटरों के पास हैं सरकारी नौकरी: देखें कौन हैं ये खिलाड़ी

Indian cricketers who hold respectable government jobs

क्रिकेट को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं और क्रिकेट के भारत में सबसे ज्यादा फैन्स हैं जो क्रिकेट और क्रिकेटरों के दिवाने हैं और क्रिकेटरों को भारत में पुजा तक जाता हैं.

क्रिकेट खेलने वाले कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके पास आज सरकारी नौकरी हैं जिनके बारें में आज हम आपको बताएंगे.

5. जोगिंदर शर्मा

Joginder Sharma -Indian cricketers who hold respectable government jobs

2007 टी ट्वेंटी विश्वकप फाइनल के आखिरी ओवर के हिरो जोगिंदर शर्मा को कोई नहीं भूल सकता. जोगिंदर शर्मा को क्रिकेट में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली, लेकिन उनको उस एक आखिरी ओवर के लिए हमेशा याद किया जाता हैं. जोगिंदर शर्मा अब हरियाणा पुलिस में DSP हैं.

4. युजवेंद्र चहल

- Indian cricketers who hold respectable government jobs

युजवेंद्र चहल भारत के एक शानदार युवा स्पिनर गेंदबाज हैं. चहल भारत के एक महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं. चहल चेस में चैंपियन भी रह चुके हैं और उनके पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी हैं.

3. लोकेश राहुल

KL Rahul - Indian cricketers who hold respectable government jobs

लोकेश राहुल भारत के एक युवा शानदार बल्लेबाज हैं. लोकेश राहुल भारत के एक कमाल के खिलाड़ी हैं और वो आगें चलकर भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा नाम रहेंगे. लोकेश राहुल के पास आरबीआई की नौकरी हैं और वो असिस्टेंट मैनेजर का पद उनके पास हैं.

2. महेंद्र सिंह धोनी

MS DHoni - Indian cricketers who hold respectable government jobs

महेंद्र सिंह धोनी भारत के एक महान कप्तान खिलाड़ी हैं और महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट को काफी कमाल के क्षण दिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट में आनें से पहले टीसी रह चुके हैं, लेकिन अब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं.

1. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar - Indian cricketers who hold respectable government jobs

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता हैं. सचिन तेंदुलकर जैसा क्रिकेटर क्रिकेट जगत में कोई नहीं हुआ और उनके जैसा खिलाड़ी को क्रिकेट का भगवान माना जाता हैं. सचिन तेंदुलकर भारतीय एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं.