भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी पर चल रहा है. दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने 85 रनों पर दो विकेट गंवा दिए हैं. पहली पारी की बात करें तो भारतीय टीम पहली पारी में 202 रनों पर ऑल आउट हो गई और दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 229 रन पर ऑल आउट हो गई.
कल जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी 229 रनों पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कीगन पीटरसन ने अर्धशतक लगाया और उनके अलावा दूसरे सभी बल्लेबाज असफल रहें.
गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट लेकर इतिहास रचा. शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 7 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
एक समय ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम 100 से ज्यादा रनों की लीड लेगी, लेकिन शार्दुल ठाकुर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 229 रनों पर रोक दिया.
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल असफल रहे. लोकेश राहुल ने 8 रन बनाए तो मयंक अग्रवाल ने 23 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा 35 रन बनाकर नाबाद हैं तो अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर नाबाद हैं और भारत के पास अब 58 रनों की लीड हैं.
कल दूसरी पारी के दौरान लोकेश राहुल का एडन मार्क्रम ने कैच लिया, लेकिन रिप्लाई में ऐसा दिख रहा था कि यह नॉट आउट है. थर्ड अंपायर ने लोकेश राहुल को आउट करार दिया और इस वजह से लोकेश राहुल निराश दिखे.
जब लोकेश राहुल पैविलियन वापस जा रहे थे तब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डिन एल्गर और लोकेश राहुल के बीच कुछ कहासुनी हुई. दोनों आपस में कुछ बात करते हुए दिखे दोनों गुस्से में नजर आए.
@SkyCricket pic.twitter.com/YVVpzImoWu
— msc media (@mscmedia2) January 4, 2022