आज न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक कमाल का मैच खेला गया. हैमिल्टन में खेले गये इस मैच को भारत ने सुपर ओवर में जीता और ये टी ट्वेंटी सीरीज जीत ली हैं.
ये मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में इसका परिणाम निकला जिसमें भारतीय टीम ने कमाल करते हुए मैच और सीरीज जीती. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया था.
इस लक्ष्य का पीछा न्यूजीलैंड एक समय पर बड़े ही आसानी से कर रहीं थीं और उनको आखिरी 4 गेंदों में जीतने के लिए 2 रन चाहिए थे, लेकिन उस गेंद पर मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन को आउट किया और दबाव न्यूजीलैंड पर बनाया. उसके बाद अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया और 2 गेंदों में 2 रन चाहिए थे. फिर अगली गेंद पर 1 रन आयी और तब आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 1 रन चाहिए थे जिसपर मोहम्मद शमी ने टेलर को आउट किया और मैच टाई हुआ.
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए और भारत को 18 रनों का लक्ष्य दिया. भारत को सुपर ओवर में आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे और रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे. रोहित शर्मा ने साउदी की 5वी गेंद पर छक्का लगाया और फिर आखिरी गेंद पर भारत को 4 रन चाहिए थे, लेकिन रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया और भारत को शानदार और यादगार जीत दिलाई.
वीडियो देखें:
Super Over…. #RohitSharma rocked… #NZvIND pic.twitter.com/sm8gGPPtEL
— Nandan Singh❤️SidHeart (@Nandansingh788) January 29, 2020
RoHITMAN 🇮🇳🔥#NZvIND pic.twitter.com/Kww45ZQDIC
— Omkar Shetty (@omkar_shettyg) January 29, 2020