कल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 123 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया और एक शानदार जीत हासिल की.
इस मैच के दौरान पंजाब किंग्स के खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने सुनील नरेन का एक अद्भुत कैच पकड़ा जिसे लोग इस आईपीएल का सबसे शानदार कैच बता रहें हैं.
रवि बिश्नोई बाउंड्री पर खड़े थे और वहां उन्होंने दौड़ लगाई और शानदार डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लिया और कमाल किया.
वीडियो देखें:
Catch of the tournament from Bishnoi 😱🔥 pic.twitter.com/ZfKuetccSp
— ribas (@ribas30704098) April 26, 2021
Ladies and gentlemen, my favourite young cricketer, Bishnoi ..pic.twitter.com/R5HgerZazN
— Cricketologist (@AMP86793444) April 26, 2021