ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहाँ दोनों ही टीमो के बीच अभी 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
इस सीरीज में अभी तक 2 मुकाबले हो चुके है जहाँ भारत के पास इस सीरीज 2-0 की लीड है और उन्होंने शुरुआत के दोनों ही मुकाबले काफी आसानी से जीते थे।
आज इस सीरीज का अभी तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है जो की इंदौर के मैदान में हो रहा है। ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज के नज़रिय से करो या मरो वाला मुकाबला है।
आपकी जानकारी के लिए बता द एकी भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन उनका फैसला सही साबित नही हुआ।
भारतीय टीम ने अपने शुरुआती विकेट काफी जल्दी गवा दी और भारत के टॉप आर्डर से कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक नही पाया और इसी कारण टीम काफी ज्यादा दबाब में है।
भारत को एक ठीक-ठाक शुरुआत मिल गयी थी जहाँ भारत के सलामी जोड़ी ने 27 रन जोड़ दिए थे लेकिन उस विकेट के बाद टीम ने लगातार विकेट गवाए औए टीम ने मात्र 45 रन पर 5 विकेट गवा दिए।
— MAHARAJ JI (@MAHARAJ96620593) March 1, 2023
— MAHARAJ JI (@MAHARAJ96620593) March 1, 2023
हालाँकि इसके बाद विराट कोहली और के एस भरत के बीच एक छोटी सी सझेधारी हुई जहाँ विराट कोहली 22 रन और के एस भरत 17 रन बना कर आउट हो गए।
इस मुकाबला का पहला ओवर भी काफी ज्यादा रोमांचक रहा जहाँ इस मुकाबले में वापसी कर रहे मिचेल सतर्क ने ये पहले ओवर डाला था।
इस ओवर के पहले ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बीट कर दिया था जहाँ गेंद उनके बल्ले से काफी करीब से गयी थी और ऑस्ट्रेलिया ने काफी जोड़ की अपील की थी।
हालाँकि अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया के अपील को मना कर दिया और उन्होंने रोहित शर्मा को नोट-आउट बताया जहाँ इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और अलेक्स कैरी रिव्यु एक लिए बात की।
हालाँकि बातचीत के बाद उन दोनों ने रिव्यु नही लेने का फैसला किया लेकिन जब रीप्ले देखा गया अतब साफ़ साफ़ देखा जा सकता था की रोहित के बल्ले का किनारा लगा था।
रीप्ले देख कर ऑस्ट्रेलिया की टीम को काफी ज्यादा निराशा हुई वही उनके कोच भी काफी ज्यादा नाराज़ नज़र आये वही इसी के साथ रोहित शर्मा अपनी विकेट बचा पाए।