पिछले कुछ समय से टिवी सिरियल दुनिया की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी हैं और टिवी सीरियल के कलाकार बॉलीवुड कलाकारों से कम नहीं हैं. टीवी सीरियल के कलाकारों भी लोग उतना ही प्यार करते हैं जितना बॉलीवुड कलाकारों से करते हैं.
टीवी सीरियल में काफी अच्छे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जो लोगों का मनोरंजन करते हैं. काफी कलाकार टिवी सीरियल के महान कलाकार भी बन गये हैं जिनके बिना टीवी सीरियल की दुनिया अधुरी हैं.
आज हम बात कर रहें हैं टीवी सिरियल की एक बड़ी अभिनेत्री और खूबसूरत अभिनेत्री जेनिफर विंगेट की. जेनिफर विंगेट टिवी सीरियल की एक खूबसूरत अभिनेत्री हैं और अभिनेत्रियों में उनका एक काफी बड़ा नाम हैं. जेनिफर विंगेट ने काफी सीरियलों में काम किया हैं जो काफी लोकप्रिय सीरियल रहें हैं.
जेनिफर ने, राजा को रानी से प्यार हो गया, तुम बिन, कुछ ना कहों, कसौटी जिंदगी की, सरस्वतीचंद्र जैसी सिरियल में काम किया. वैसे जेनिफर के निजी जीवन के बारें में बात करें तो उनका और करण ग्रोवर का अफेयर था और दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन साल 2012 में उनका ये रिश्ता तूट गया और उसकी वजह बिपाशा बासू को बताया गया था.
करण ग्रोवर और बिपाशा बासू को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने साल 2016 में शादी भी कर ली. करत ग्रोवर ने अचानक जेनिफर को छोड़ दिया और बिपाशा से प्यार कर बैठे. जेनिफर अब अकेली ही हैं और अब उनका रिश्ता किससे बनता हैं ये देखना होगा.