ये 7 खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम में चुने जाने के हकदार थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने किया अनदेखा !

    आईपीएल के तुरंत बाद जून 9 तारीख से भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए आज भारतीय सेलेक्टरो ने भारतीय टीम का एलान किया हैं। आज हम इस पोस्ट के जरिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले है जो अच्छे प्रदर्शन करके भी टीम में जगह नहीं बना पाए ।

    शिखर धवन

    1. शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। वो पिछले 3-4 सालो में लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया हैं मगर उसके बावजूद भी इस बार साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले टी20 सीरीज के लिए उनका चयन नहीं किया गया । इस साल आईपीएल में 14 मैचों में उन्होंने 38.33 के औसत से 460 रन बनाए ।

    संजू सैमसन

    2. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कई सालो से आईपीएल में निरंतर प्रदर्शन कर रहे है । इस साल उन्होंने कप्तानी भी काफ़ी अच्छा किया हैं मगर उसके बावजूद भी उन्हे टीम में जगह नहीं मिल पाई। इस साल आईपीएल में 14 मैचों में उन्होंने 374 रन बनाए ।

    राहुल त्रिपाठी

    3. इस साल सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ़ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का चयन इस सीरीज के लिए लगभग तय माना जा रहा था मगर सिलेक्टरो ने फिर एक बार उन्हे नजरंदाज किया । इस साल आईपीएल में 14 मैचों में 37 के औसत से 413 रन बनाए ।

    अभिषेक शर्मा

    4. सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस साल अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है । दिग्गजों के अनुपस्थित में इन्हे मौका दिया जा सकता था मगर सिलेक्टर ने ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन को जगह दिया । इस साल आईपीएल में अभिषेक शर्मा ने 14 मैचों में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 426 रन बनाए ।

    टी नटराजन

    5. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज इस साल आईपीएल में चोट से वापसी की और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की जिससे लग रहा था कि वो फिर एक बार भारतीय टीम में जगह बना लेंगे मगर भारतीय सिलेक्टरो ने उन्हे बाहर ही रखना का फैसला किया । इस साल चोट से वापसी करते हुए आईपीएल में 11 मैचों में 18 विकेट झटके ।

    खलील अहमद

    6. दिल्ली कैपिटल के लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद ने इस साल काफी अच्छी गेंदबाजी की जिसके बाद लग रहा था कि वो फिर से टीम में अपनी जगह बना लेंगे मगर सिलेक्टरो ने उन्हे नजरंदाज किया । इस साल आईपीएल में खलील अहमद ने 10 मैचों में 16 विकेट हासिल किया ।

    मोहसिन खान

    7. लखनऊ के इस युवा तेज़ गेंदबाज ने अपनी गति और स्विंग से इस आईपीएल में सभी को प्रभावित किया । कई लोगों का मानना था कि इस सीरीज में उन्हें डेब्यू करना का मौका मिल सकता है मगर उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई । इस साल उन्हे ज्यादा चांस नहीं मिला मगर उन्हें जितना भी मौके मिले उनमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी की । 8 मैचों में उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किया