बॉलीवुड के स्टार सितारे सतीश कौशिक के अचानक निधन से अभी सभी लोग शोक माना रहे है जहां आज हमने उन्हें अचानक खो दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 9 मार्च की सुबह बॉलीवुड के काले दिन के रूममे मनाई जाएगी क्योंकि हमने अचानक ही 66 वर्ष की उम्र में सतीश कौशिक जी को गवा दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनके इस मौत की खबर से सभी लोग दुखी है और नम आँखों से उन्हें याद किया जा रहा है।
आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि मौत से एक दिन पहले तक वो फिट्ठर और उन्होंने सभी के साथ होली भी मनाई थी जहां तस्वीरे भी शेयर की थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने 7 मार्च को मुम्बई में जुहू पर शबाना आज़मी की होली पार्टी में हिस्सा लिया था।
उन्होने अपने परिवार के साथ इस होली पार्टी ने जमकर एन्जॉय किया था और उन्हें काफी खुश देखा गया था और वो बिल्कुल सही नज़र आ रहे थे।
7 तारीख को वो मुम्बई से निकल गए थे जहां उन्होंने अपने घर आके 8 मार्च को अपने घर पर होली मनाई थी जहां इसके बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुआ।
इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके हल में सुधार नही हुआ था और इसी कारण हमने उन्हें खो दिया है।
अभी उनका बॉडी पोस्टमार्टम के लिया गया है जहां उनका शव फिर 3 बजे अंतिम संस्कार के लिए जाएगा और उनके अंतिम संस्कार में काफी लोग मौजदू रह सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी लोग उनकी मौत का शोक मना रहे है और उन्होने उनके पोस्ट को शेयर कर के दुख जताया है।
मनोज बाजपेयी जैसे बडे सितारों ने उनकी मृत्यु पर अपनी संभेदना जताई है और उनके परिवार में अभी दकह का माहौल है।