भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है । इस सीरीज में अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है ।
इस सीरीज के कुछ दिनों बाद भारतीय टीम आयरलैंड के साथ 2 मैचों की टी20 सीरीज आयरलैंड में खेलने वाली है । इस सीरीज का पहला मैच 26 जून को खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा ।
आयरलैंड के साथ होने वाली इस सीरीज में भी साउथ अफ्रीका सीरीज से कई सारे बदलाव किए गए ।
आपको बता दे इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने ऋषभ पंत के जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है ।
आपको बता दे हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स की कप्तानी किया था । इसी कारण उन्हे आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी कप्तान एलान किया गया है ।
आपको बता दे इसके अलावा भारतीय टीम में राहुल त्रिपाठी को भी जगह दी गई हैं। राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह दी गई है । उन्होंने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था ।
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को भी जगह दिया गया है । राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था ।
साउथ अफ्रीका के साथ चल रहे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है क्योंकि वो आने वाले जुलाई में इंग्लेंड के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है । उनके अलावा श्रेयस अय्यर को भी आराम दिया गया है ।
भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है :
हार्दिक पांड्या ( कप्तान) , भुवनेश्वर कुमार ( उपकप्तान) , ऋतुराज गायकवाड , ईशान किशन , सूर्यकुमार यादव , राहुल त्रिपाठी , संजू सैमसन , दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक ( विकेटकीपर ) , अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल , रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मालिक .