Home Cricket आज ही के दिन साल 1999 में सचिन को दिया गया था...

आज ही के दिन साल 1999 में सचिन को दिया गया था गलत रन आउट, एक मिनीट में 80 हजार दर्शक गये घर: वीडियो देखें

Riot in Kolkata Eden Gardens after Sachin Tendulkar run-out

क्रिकेट के मैदान पर ऐसी कई विवादास्पद घटनाएं हुई हैं जो आज भी क्रिकेट फैन्स को याद रहती हैं. ऐसे काफी विवादास्पद क्षण हमने क्रिकेट के मैदान पर देखें हैं एक तरह से खेल को बिगाड़ देते हैं.

आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक विवादास्पद क्षण की जो आज ही के दिन साल 1999 में कोलकाता में हुआ था. साल 1999 में कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जो काफी विवादास्पद रहा था.

उस मैच की चौथी और आखिरी पारी में भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 279 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारत की शुरुआत काफी शानदार रहीं थीं. एक समय पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी कर रहे थे और सचिन तेंदुलकर क्रिज पर हैं उस वजह से भारत का पलड़ा काफी भारी था.

Riot in Kolkata Eden Gardens after Sachin Tendulkar run-out

सचिन तेंदुलकर 9 रन पर खेल रहे थे और शोएब अख्तर की गेंद को उन्होंने बाउंड्री की तरफ मारा और 3 रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन सचिन तेंदुलकर जब अपना बल्ला लाइन पर रख रहें थे तब शोएब अख्तर उनके बीच में आए और सचिन तेंदुलकर को रोका जिस वजह से सचिन तेंदुलकर रन आउट हुए. ये एक विवादास्पद फैसला था जिस कारण स्टेडियम में मौजूद 80 हजार दर्शक काफी निराश हुए और बोतलों को स्टेडियम में फेंका.

उस वजह से मैच 1 घंटे तक रुका था और फिर सचिन तेंदुलकर ने जाकर सभी दर्शकों को समझाया और फिर से मैच शुरू हुआ. मगर जब फिर से मैच शुरू हुआ तब स्टेडियम में सिर्फ 200 दर्शक मौजूद थे. ये मैच भारत 46 रनों से हार गया था.