Home Cricket क्रिकेट में नाम कमाने से पहले गोलगप्पे बेचते थे यशस्वी जयसवाल, आज...

क्रिकेट में नाम कमाने से पहले गोलगप्पे बेचते थे यशस्वी जयसवाल, आज बन गए करोड़पति

यशस्वी जायसवाल भारत के अभी सबसे युवा बल्लेबाजो में से एक है जहां उन्होने अंडर 19 क्रिकेट के दौरान ही अपना काफी बड़ा नाम बना लिया था।

वो मुम्बाई के खिलाड़ी है जहां वो डोमेस्टिक क्रिकेट मुम्बई टीम के लिए खेला करते है। उन्होने मुम्बाई के लिए खेलते हुए काफी सारे रिकॉर्ड बनाए है।

उनका जन्म 28 सितंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के एक भदोही नामक शहर में हुआ था जिसका आज तक किसी ने नाम ही नही सुना है

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जयसबाल ने अपने बचपन मे काफी सारी मुश्किलों का सामना किया था और उन्होंने काफी परेशानी देखी है।

जयसबाल के पिताजी का नाम भूपेंद्र जयसबाल है जहां वो के छोटी सी हार्डवेयर की दुकान चलाया करते है और इसी से घर का पालन पोषण होता था।

वो अभ्यास के लिए मुम्बई शिफ्ट गो गए थे लेकिन पैसो की कमी होने के कारण उन्हें काम करना पकड़ रहा था जहां उन्होंने डेयरी में काम किया था।

हालांकि उन्हें कुछ दिन बाद काम से निकाल दिया गया था क्यूंकि वो अभ्यास के कारण काम पर प्रयाप्त समय नही दे पा रहे थे और इसी कारण ये बड़ा फैसला लिया गया था।

वो ग्राउंड स्टाफ के टेंट में ही सो जाया करते थे वही उन्होंने अपने जीवन मे भूख को दूर करने के लिए पानीपुरी भी बेचे है जिसकी कहानी हमने सुनी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने काफी रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है जहां उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और दोहरा शतक जड़ने वाले वो लिस्ट मे सबसे युवा खिलाड़ी है।

वही उनके स्टेट की बात की जाए तो उन्होने अभी तक आईपीएल के 23 मुकाबलो में 23.78 की औसत से 547 रन बनाए है जहां ये रिकॉर्ड औसत से ही है।