3. वेस्टइंडीज और अॉस्ट्रेलिया टीम
डरहम के लमली कास्टल हॉटेल में वेस्टइंडीज टीम और अॉस्ट्रेलिया टीम के कुछ खिलाड़ियों को ऐसी ही अनुभुती हुई थी जिसके बाद दोनों टीमों ने ये हॉटेल छोड़कर दुसरा हॉटेल लिया था.
4. महेंद्र सिंह धोनी, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स
साल 2014 में लंडन के लैंघम हॉटेल में ऐसी ही डरावनी घटना घटी थी. महेंद्र सिंह धोनी, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने भुत को देखने की बात कहीं थी और सभी खिलाड़ियों ने बाद में नया रुम लिया था.