पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर का नाम अक्सर सुर्खियों में बने रहता है । पिछले कई सालो में वसीम जाफर अपने सोशल मीडिया पर सक्रियता के कारण सुर्खियों में रहा ।
वो आजकल रोजाना ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार क्रिकेट से जुड़ी मीम्स शेयर करते है जिससे क्रिकेट प्रेमी खूब पसंद करते है ।
जैसे कि आप सभी को पता है वसीम जाफर को भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता था । परंतु इंटरनेशनल स्टेज पर वो अपने प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं कर पाए थे जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में ज्यादा मौका नही मिल पाया था ।
वसीम जाफर ने भारतीय टीम के लिए 31 टेस्ट मैच और 2 वनडे मुकाबले में भाग लिया था । भले ही बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे मगर इसके बावजूद भी उन्हे भारतीय क्रिकेट में एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर में देखा जाता हैं।
आज इस पोस्ट में हम डोमेस्टिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले वसीम जाफर के लाइफ स्टोरी एवं पर्सनल लाइफ के बारे में आपको बताएंगे…
वसीम जाफर का जन्म 16 फरवरी 1978 को मुंबई में हुआ था । उन्होंने अपना बचपन मुंबई में ही बिताया एवं क्रिकेट की ट्रेनिंग भी मुंबई में ही किया था । बता दे उन्होंने सबसे पहले साल 1996 में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था । जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा । उन्होंने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था ।
बता दे वसीम जाफर ने साल 2006 में आयशा नामक लड़की के साथ शादी किया था । दोनो के दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी है । बता दे वसीम जाफर की पत्नी आयशा एक हाउसवाइफ है । उनके दोनो बेटा और बेटी इस समय पढ़ाई कर रहे हैं।
हाल ही में इंटरनेट पर एक रयूमर फैली थीं जिसमें क्रिकेटर अरमान जाफर को वसीम जाफर का बेटा बताया जा रहा था मगर ये बात बिल्कुल झूट थी क्योंकि अरमान जाफर वसीम जाफर के भतीजे है ।