Home Cricket भारत सरकार ने बीसीसीआई को आईपीएल को लेकर दी बड़ी सलाह, हो...

भारत सरकार ने बीसीसीआई को आईपीएल को लेकर दी बड़ी सलाह, हो सकता हैं बड़ा फैसला

Indian government advises BCCI not to host IPL amid global pandemic

कोरोनावायरस की वजह से इस साल के आईपीएल पर ख़तरा मंडरा रहा हैं और 29 मार्च को शुरू होने वाले आईपीएल को पहले ही स्थगित कर दिया हैं और 15 अप्रैल तक इसे स्थगित किया गया हैं.

बीसीसीआई इस साल का आईपीएल बिना दर्शकों के कराने पर राज़ी हो गया हैं और 15 अप्रैल से बिना दर्शकों के आईपीएल मैच कराएं जानें पर बीसीसीआई सोच रहीं हैं.

अब जिस तरह से देश में हालात बन रहें हैं उससे आईपीएल 15 अप्रैल से भी शुरू होने पर अब सवाल उठ रहे हैं. कोरोनावायरस को हराने के लिए और भी काफी समय लगेगा जिस वजह से अब भारतीय सरकार ने बीसीसीआई को आईपीएल को लेकर एक बड़ी बात कहीं हैं.

Indian government advises BCCI not to host IPL amid global pandemic

भारतीय सरकार ने बीसीसीआई से कहां हैं कि, इस साल का आईपीएल रद्द ही करें जिससे नुकसान होगा, लेकिन लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा. अब बीसीसीआई जो भी फैसला ले वो उनकी मर्ज़ी है, लेकिन हम आईपीएल ना कराने के पक्ष में हैं ऐसा भारत सरकार की तरफ से कहां गया हैं.

खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई आईपीएल को जुलाई और अगस्त महीने में कराने के बारें में सोच रहीं हैं और इसपर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.