Advertisement
Home Cricket तमिलनाडु के छोटे शहर से आते हैं वॉशिंगटन सुंदर, क्रिकेट में नाम...

तमिलनाडु के छोटे शहर से आते हैं वॉशिंगटन सुंदर, क्रिकेट में नाम कमाकर किया मां-बाप का नाम रोशन

वाशिंगटन सुंदर के रूप में अभी भारतीय टीम को एक और युवा ऑल राउंडर मिला।है जो भारत की हर डिपार्टमेंट में।मदद कर सकता है।

सुंदर एक काफी कमाल के ऑल राउंडर है जहां उन्होने हर मौके का काफी अच्छे से फायदा उठाया है और वो भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा विकल्प है।

उनकी इतनी तारीफ नही होती है लेकिन वो हर संभव परिस्थितियों में भारत के काम आते है और वो टीम को मुश्किलों से बाहर निकालते है।

अभी वो काफी चर्चित खिलाड़ियों में से एक है जहां उन्होंने हाल ही में लगातार भारत के लिए कमाल का प्रादर्शन।किया है और उनके फ़ैन्स काफी ज्यादा खुश रहे है।

हालांकि वाशिंगटन सुंदर के लिए ये प्यारा साफर आसान नही रहा है जहाँ उन्होंने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए काफी ज्यादा महेनत करी है।

आप मे से बहुत कम ही लोगो को इस बात की जानकारी होगी कि सुंदर अपनी एक कान से सुन नही पाते है जहां उनको ये समस्या बचपन से ही है।

उनको इस बात की जानकारी 5 वर्ष के उम्र में ही हो गयी थी लेकिन डॉक्टर इस बारे में कुछ कर नही पाए थे लेकिन सुंदर ने कभी अपना हौसला तोड़ा नही।

उनका जन्म 5 अक्टूबर 1999 को तमिलनाडु में हुआ है जहां उनके पिताजी का नाम सुदर है और उन्होंने ही वाशिंगटन सुंदर का ये अजीब नाम रखा है।

सुंदर के बचपन से ही क्रिकेट में काफी ज्यादा रुचि था जहां स्कूल के दौरान भी उनका ध्यान इसी में रहता था और इसी।कारण उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर इसी में अपना कैरियर बनाने की सोची।

वाशिंगटन सुंदर के स्टैट की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 29 टी20, 16 वनडे और 6 टेस्ट विकेट चटकाए है वही उनके नाम क्रमशः 107, 233 और 265 रन है।