Home Cricket 3-डी प्लेयर के नाम से मशहूर विजय शंकर का ऐसा रहा है...

3-डी प्लेयर के नाम से मशहूर विजय शंकर का ऐसा रहा है कैरियर, देखे परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीरे

विजय शंकर दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने बीच मे काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल को थी।

वो तमिलनाडु की टीम से घरेलू क्रिकेट खेला करते है जहां उन्होने वही से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर के काफी बड़ा नाम बनाया था।

2019 के विश्वकप के दौरान उनका नाम काफी ज्यादा चर्चा में था जहां उन्हें भारत के विश्वकप के लिए चुना गया था और उन्हें अंबाती रायडू के जगह टीम में शामिल किया था।

बीसीसीआई के सेलेक्टर ने बताया था कि उन्हें चुनने का कारण ही कि वो एक 3-डी प्लायरहै लेकिन वो विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए थे और कुछ मुकाबलो के बाद वो चोट के कारण बाहर हो गये थे।

उनके शुरुआती जीवन के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म भारत के गणतंत्र दिवस के दिन यानी कि 26 जनवरी 1996 को तमिलनाडु के त्रिनुवेली नामक शहर में हुआ था।

उन्होंने तमिलनाडु की टीम की कप्तानी भी की है जहां उन्होने तमिलनाडु को 2016-17 के विजय हज़ारे टॉफी में जीत दिलाई थी।

उनके आईपीएल के कैरियर की बात की जाए तो 2014 में उन्हें चेन्नई सुवर किंग्स की टीम ने खरीदा था जहां उन्हें उस सीजन में मात्र 1ही मुकाबला खेलने को मिला था।

इसके बाद अगले नीलामी में उन्हें हैडराबाद की टीम ने खरीदा था जहां वो उनके साथ 2 साल तक बने रहे थे लेकिन कुछ खास प्रादर्शन नही कर पाए थे।

अभी वो नई टीम गुजरात टाइटन्स के साथ बने हुए है जहां पिछले सीजन में उन्होंने गुजरात के साथ आईपीएल का खिताब भी जीता था।

उनके जीवन संगगी की बात की जाए तो उनकी पत्नी का नाम वैशाली है जहां उन्होंने वैशाली से 20 अगस्त 2020 को सगाई की थी वही उन दोनों ने 27 जनवरी 2021 को शादी कर ली थी।

भारतके लिए उनके सफर की बात की जाए तो उन्होंने 6 मार्च 2018 को टी20में श्रीलंका के खिलाफ निधाहस ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था।

2019 में उन्हें जब हार्दिक पांड्या बैन हुए थे तो टीम में उनकी जगह शामिल किया गया था जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 जनवरी 2019 को वनडे में डेब्यू किया था।