Advertisement
Home Cricket वीडियो : 1 कैच पकड़ने के लिए आपस में टकराए 3 खिलाड़ी,...

वीडियो : 1 कैच पकड़ने के लिए आपस में टकराए 3 खिलाड़ी, फिर चौथे खिलाड़ी ने इस तरह पकड़ा कैच

पिछले साल की फाइनल में जानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स कल एक दूसरे के आमने सामने थी जहां हमे एक काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

कल का मैच इस आईपीएल के 23वा मुकाबला था जिसमे राजस्थान रॉयल्स की टीम बदला लेने के लिए उतरी थी और वो उसमें सफल भी रही।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले सीजन दोनो ही टीमो का 3 बार सामना हुआ था और तीनो बार गुजरात टाइटन्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को धूल चटा दी थी।

वही कल राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात टाइटन्स को इस सीजन के एक और करीबी मुक़ाबले में मात्र 2 विकेट से मात दी है।

इस मैच वो एक काफी मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और उन्होंने शरूआत में विकेट भी गवा दिए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने वापसी की थी।

शिमरॉन हेटमायर ने कल एक ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा जहां उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और मैदान के चारो तरफ शॉट खेले।

इसी मैच का अभी एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है और सभी लोग उसे पाकिस्तान से तुलना कर रहे है। इसवायरल वीडियो में हमें कमाल की फील्डिंग देखने को मिली है।

आपकी जानकारी के लिए लिए हटा दी ये घटना पहले पारी के पहली ही ओवर की है जिसमे ऋद्धिमान साहा बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

इसी ओवर के दौरान ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर उन्होने शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीधा हवा में गई और वहां पर कीपर के साथ 3 ख़िलाड़ी आगए।

3 खिलाड़ियों ने उस कैच को लपकने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई लेकिन वही पास में खड़े ट्रेंट बोल्ट के हाथ मे गेंद चली गई और ये कैच पूरा हो गया।