Home Cricket उमरान मलिक जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज हैं, पिता बेचते हैं फल

उमरान मलिक जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज हैं, पिता बेचते हैं फल

भारत के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी गति और अपने प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है।

वो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे जी रफ्तार से गेंदबाज़ी कर सकते है जहाँ इसी कारण बल्लेबाज़ उनकी गति से खौफ खाते हुए नज़र आते है।

पिछले 2 साल में उन्होंने अपना एक अलग ही नाम बना लिया है जहाँ अब उनकी काफी बड़ी फैन फोल्विंग है और लाखों लोग उनके दीवाने है।

आईपीएल में उन्होंने हैदराबाद की तरफ से डेब्यू किया ठगा और उसके बाद उन्हें देख कर सभी लोग हैरान रह गए थे जहां वो हैडराबद के खोज की तरह है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उमरान मलिक ने अभी तक भारत के लिए 8 वनडे और 8 टी20 मुकाबले खेले है जिसमे उनके नाम 24 विकेट है।

वही आईपीएल की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 17 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 22 की औसत से 24 विकेट चटकाई है।

उमरान मलिक के जीवन की बात कि जाए तो उनका जन्म जम्मू के एक छोटे से शहर गुज्जर नगर मे 22 नवंबर 1999 को हुआ था।

वो एक काफी साधारण परिवार से तालुकात रखते है जहाँ यहाँ तक पहुँचने के लिए उन्होंने काफी ज्यादा संघर्ष किया है और काफी मुश्किले देखी है।

उनके पिता एक जूस का ठेला लगाते थे और इसी से उनका पालन पोषण हुआ है लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि अभी भी उनके पिता जूस का ठेला लगाते है।

इस चीज के बारे में उनके पिता ने बयान दिया था कि पहले ये अब्दुल की दुकान के नाम से जाना जाता था वही अब ये उमरान के पापा की दुकान के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने बताया कि वो अब इस काम को नही छोड़ना चाहते है और उन्होंने कहा कि उनका बेटा काफी बड़ा नाम बन गया है लेकीन इसका मतलब ये नही की वो अपना काम छोड़ दे।