Home Cricket ये 5 खिलाड़ी हैं क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे खिलाड़ी

ये 5 खिलाड़ी हैं क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे खिलाड़ी

क्रिकेट इतिहास में लंबी उंचाई वाले खिलाड़ी काफी आएं हैं जिनकी उंचाई के बदौलत उनको काफी सफलता भी मिली है. तेज गेंदबाजों को अपनी ऊंचाई का सबसे ज्यादा फायदा मिलता हैं और आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे लंबे खिलाड़ियों की बात करेंगे.

5. टॉम मुड़ी: 6.7

Tom Moody - Tallest Cricketers In The World

अॉस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज टॉम मुड़ी एक अच्छे गेंदबाज रहें हैं. टॉम मुड़ी 90 के दशक में अॉस्ट्रेलिया के एक अच्छे तेज गेंदबाज थे. टॉम मुड़ी अब एक मशहूर कोच हैं जिन्होंने अपनी कोचिंग से शानदार प्रदर्शन किया हैं. टॉम मुड़ी की उंचाई 6.7 हैं.

4. कर्टली एब्रोज: 6.7

Curtly Ambrose - Tallest Cricketers In The World

वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टली एब्रोज काफी शानदार तेज गेंदबाज रहें हैं. कर्टली एब्रोज ने वेस्टइंडीज के लिए कमाल का प्रदर्शन किया हैं और दुनिया के एक महान तेज गेंदबाज रहें हैं. कर्टली एब्रोज की उंचाई 6.7 हैं और अपनी ऊंचाई से उन्होंने बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया हैं.

3. ब्रुस रिड: 6.8

अॉस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रुस रिड एक अच्छे तेज गेंदबाज रहें हैं. ब्रुस रिड अपनी लंबी उंचाई की वजह से काफी प्रसिद्ध थे. ब्रुस रिड की उंचाई 6.8 हैं.

2. जॉइल गार्नर: 6.8

जॉइल गार्नर वेस्टइंडीज के एक महान तेज गेंदबाज रहें हैं. जॉइल गार्नर को क्रिकेट इतिहास का सबसे घातक तेज गेंदबाज माना जाता था जो उनकी ऊंचाई की वजह से और भी घातक तेज गेंदबाज बनते थे. जॉइल गार्नर की उंचाई 6.8 हैं.

1. मोहम्मद इरफान: 7.1

 Mohammad Irfan - Tallest Cricketers In The World

पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे खिलाड़ी हैं. मोहम्मद इरफान की उंचाई 7.1 हैं जो सबसे ज्यादा हैं. उनकी गेंदबाजी को खेलने में बल्लेबाजों को काफी परेशानी होती थी.