Advertisement
Home Cricket ताहीला मैग्राथ ने डाली ऐसी स्विंग गेंद जिसे देखकर बड़ा बल्लेबाज भी...

ताहीला मैग्राथ ने डाली ऐसी स्विंग गेंद जिसे देखकर बड़ा बल्लेबाज भी कुछ नहीं कर सकता: वीडियो देखें

क्रिकेट में जब कोई तेज गेंदबाज स्विंग गेंदबाजी करता हैं तो उसे देखने में काफी ज्यादा मज़ा दर्शकों को आता हैं. स्विंग गेंदबाजी पर बल्लेबाजों को परेशान होते हुए देखने में जो मज़ा एक क्रिकेट प्रेमी को आता हैं वो उसे चौके छक्के देखने में भी नहीं आता होगा.

आज हम अॉस्ट्रेलिया के डॉमेस्टिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की बात करेंगे. फिलहाल अॉस्ट्रेलिया में महिलाओं का प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट चल रहा हैं जो एक वनडे टूर्नामेंट हैं. इसमें साउथ अॉस्ट्रेलिया और वेस्टर्न अॉस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ जिसमें डाली गयी एक गेंद की काफी चर्चा चल रहीं हैं.

साउथ अॉस्ट्रेलिया और वेस्टर्न अॉस्ट्रेलिया के बीच हुए उस मैच में ताहीला मैग्राथ ने एक ऐसी गेंद डाली जो कमाल की थी. ये एक बेहतरीन इनस्विंग गेंद थी जिसपर बल्लेबाज क्लिन बोल्ड हो गयी और उस बल्लेबाज को ये गेंद समझ में ही नहीं आयी.

 Tahlia McGrath banana swing delivery

ये एक शानदार इनस्विंग गेंद थी जो काफी तेजी से अंदर की तरफ आयी और बल्लेबाज बोल्ड हो गयी. ऐसी गेंद पर बड़ा बड़ा बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकता इतनी शानदार स्विंग गेंद ताहीला मैग्राथ ने डाली थी.

ताहीला मैग्राथ एक अच्छी तेज गेंदबाज हैं जिसे अॉस्ट्रेलिया की महिला विश्वकप टीम में जगह नहीं मिली हैं. आप इस बेहतरीन स्विंग गेंद का वीडियो जरूर देखें.