Home Cricket एस श्रीसंत ने चुनी अपनी अॉल टाइम वनडे एकादश टीम: देखें किसे...

एस श्रीसंत ने चुनी अपनी अॉल टाइम वनडे एकादश टीम: देखें किसे दी हैं जगह

Sreesanth picks his all-time ODI XI

एस श्रीसंत भारत के एक अच्छे तेज गेंदबाज रहें और उन्होंने अब अपनी अॉल टाइम वनडे एकादश टीम चुनी हैं जिसमें बड़े बड़े दिग्गजों को शामिल किया गया हैं.

एस श्रीसंत ने अपनी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को लिया हैं. सौरव गांगुली को इस टीम का कप्तान भी बनाया गया हैं.

Sreesanth picks his all-time ODI XI

मिडल अॉर्डर में विराट कोहली, ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स, और युवराज सिंह को मौका दिया गया हैं. इस टीम में बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया गया है. बतौर अॉल राउंडर जैक कैलिस को भी शामिल किया गया है.

गेंदबाजों में एलन डोनाल्ड, ग्लैन मैग्राथ और शेन वॉर्न को मौका दिया गया हैं. श्रीसंत खुद इस टीम में बतौर 12वे खिलाड़ी हैं.

एस श्रीसंत की अॉल टाइम वनडे एकादश: सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली (कप्तान), विराट कोहली, ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स, जैक कैलिस, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, एलन डोनाल्ड, ग्लैन मैग्राथ, शेन वॉर्न