Home Cricket शेन वॉर्न ने चुनी उनकी सर्वश्रेष्ठ भारतीय आईपीएल एकादश, सुरेश रैना समेत...

शेन वॉर्न ने चुनी उनकी सर्वश्रेष्ठ भारतीय आईपीएल एकादश, सुरेश रैना समेत ये दिग्गज बाहर: देखें

अॉस्ट्रेलिया के स्पिनर महान गेंदबाज शेन वॉर्न ने आज आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ एकादश टीम का चयन किया है जिसमें सिर्फ भारतीय खिलाडियों को स्थान दिया गया हैं और उन्हीं खिलाड़ियों को शेन वॉर्न ने लिया हैं जो उनके साथ आईपीएल में खेले हैं.

इस टीम में सलामी जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग को लिया हैं. तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर के लिए युवराज सिंह को मौका दिया गया हैं.

इस टीम में पांचवें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी तो छठे नंबर के लिए युसूफ पठान को मौका दिया गया हैं. बतौर अॉल राउंडर रवींद्र जडेजा को लिया गया हैं.

Shane Warne Names IPL XI Featuring Only Indians

बतौर मुख्य स्पिनर हरभजन सिंह को मौका दिया गया हैं. इस टीम में शेन वॉर्न ने 3 तेज गेंदबाजों को चुना हैं जिसमें जहीर खान, मुनाफ पटेल और सिद्धार्थ त्रिवेदी शामिल हैं.

वैसे सुरेश रैना को इस टीम में शेन वॉर्न ने मौका नहीं दिया है जो काफी हैरानी भरा है.

शेन वॉर्न की उनके साथ खेली हुई आईपीएल भारतीय एकादश: रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, युसूफ पठान, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल, सिद्धार्थ त्रिवेदी.