Home Cricket इन 3 देशों में हो सकता है आईपीएल: देखें ये देश कौनसे...

इन 3 देशों में हो सकता है आईपीएल: देखें ये देश कौनसे हैं

इस साल का आईपीएल कौनसे देश में होगा इसको लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. भारत में कोरो का कहर काफी बढ़ चुका हैं और इस हालात में आईपीएल भारत में होना काफी मुश्किल है.

तो वहीं और भी कुछ देशों के बारें में विचार किया जा रहा हैं. अब 3 जगहों के नाम सामने आएं हैं जहां पर आईपीएल हो सकता हैं. आज हम आपको इन्हीं 3 जगहों के बारें में बताएंगे.

1. बारबाडोस

बारबाडोस वेस्टइंडीज में स्थित हैं और इस साल के कैरिबियाई प्रिमियर लीग के मैच बारबाडोस में खेले जाएंगे जिस वजह से अब आईपीएल भी वहां पर कराने की बात चल रही है. अब बीसीसीआई क्या फैसला लेता है इसपर आगें का निर्णय होगा.

3 Countries which can host IPL 2020

2. श्रीलंका

श्रीलंका ने सबसे पहले आईपीएल को श्रीलंका में कराने की बात बीसीसीआई को कहीं हैं. श्रीलंका में आईपीएल कराने पर बीसीसीआई विचार भी कर चुकी हैं और श्रीलंका में आईपीएल कराने की संभावना सबसे ज्यादा मानी जा रही है.

3. सेंट किट्स

वेस्टइंडीज में स्थित सेंट किट्स एक काफी छोटा बेट हैं जहां पर कोरोनावायरस के मामलें काफी कम हैं. सेंट किट्स में आईपीएल कराने पर विचार किया जा रहा है और बीसीसीआई सेंट किट्स को एक बड़ा विकल्प मानकर चल रही हैं. अब बीसीसीआई क्या फैसला लेता है ये देखना दिलचस्प होगा.