Home Cricket सौरव गांगुली ने खरीदा 40 करोड़ का नया बंगला, इस घर में...

सौरव गांगुली ने खरीदा 40 करोड़ का नया बंगला, इस घर में रहने के लिए छोड़ी अपनी पुश्तैनी हवेली !

दुनिया भर की क्रिकेट में बीसीसीआई को सबसे अमीर और सबसे अलग रुतबा दिया जाता है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी हमेशा से ही काफी आलीशान तरीके से जीवन बिताते आए है। सौरव गांगुली का परिवार बंगाल के सबसे अमीर परिवारों में से एक है। और अब सौरव गांगुली ने अपना ये रुतबा कायम रखते हुए, एक बहुत ही शानदार घर खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। और ये घर भी काफी आलीशान है।

बताना चाहेंगे, की सौरव गांगुली ने करोड़ों रुपए खर्चते हुए कोलकाता के पॉश इलाके में बेहेतरीन घर खरीदा है। इस घर की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपए है। इतना ही नहीं बल्कि इस घर में रहने के लिए सौरव गांगुली ने अपने 48 साल पुरानी पुशतेनी हवेली को भी छोड़ दिया है।

हालाकि उनकी ये हवेली आम हवेली नही बल्कि काफी महंगी हवेलियों में से एक थी, लेकिन अब बीसीसीआई के अध्यक्ष ने अपना नया घर खरीदने का फैसला पक्का कर किया है।

सौरव गांगुली का परिवार शुरू से ही काफी अमीर रहा है। उनके पिता चंडीदास गांगुली का प्रिंट का काम था और वो शहर के सबसे अमीर लोगों में से एक थे। सौरव गांगुली के पिता ने उस वक्त सबसे महंगी कोठी बनाई थी। इस कोठी का दाम आज भी करोड़ों में हैं। गांगुली अपने जीवन के 48 साल बिताने के बाद अब आखिरकार इस घर को छोड़ रहे हैं।

पुराने घर को छोड़ने पर सौरव गांगुली भी काफी भावुक हुए। इस दौरान उन्होंने द टेलीग्राफ से बातचीत के दौरान कहा, की मैं अपने नए घर को खरीदकर बेहद खुश हूं। मेरे हिसाब से शहर के बीचोबीच रहना काफी सुविधाजनक है। अभी मैं जहां रह रहा हूं, उसको छोड़ना मेरे लिए काफी मुश्किल है। बता दे, की सौरव ने अपना नया घर अनुपमा बागड़ी, केशव दास बिगानी औरव नुकिंज बिनानी से खरीदी है।