Home Cricket RCB अब भी पहुँच सकती हैं प्लेऑफ में, अगर ये टीम हार...

RCB अब भी पहुँच सकती हैं प्लेऑफ में, अगर ये टीम हार जाए अपना आख़िरी मैच; जानिए पूरा समीकरण

आईपीएल का 67वा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच खेला गया। जहां आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को हराकर खुद को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है।

आरसीबी की तरफ से ऑपनिंग करने उतरे विराट कोहली अपनी टीम के लिए किंग बनकर सामने आए जहां उन्होंने 54 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्के की मदद से शानदार पारी को अंजाम दिया। बताना चाहेंगे, की विराट ने टीम के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस के साथ मिलकर 115 रनो की बेहतरीन साझेदारी की।

विराट और फॉफ के पवेलियन जाने के बाद टीम को जिताने का बचा हुआ काम ग्लेन मैक्सवेल ने पूरा किया। जिन्होंने 18 गेंदों में दमदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए, 40 रन लगा डाले। और अपनी एकतरफा बल्लेबाजी से टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई।

इस जीत के साथ अब टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। साथ ही 14 अंको के साथ अब टीम 8 मैच में जीत और पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर मौजूद है। हालाकि अब आरसीबी प्लेऑफ के लिए मात्र एक ही शर्त में आगे बढ़ पाएगी।

और वो ये है, की 21 मई को होने वाला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबले में दिल्ली कैपिटल हार जाए। अगर दिल्ली कैपिटल इस मुकाबले को जीतती है, तो 16 अंको और नेट रन रेट के हिसाब से दिल्ली कैपिटल प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आरसीबी का नेट रन रेट -0.253 है। और दिल्ली कैपिटल का +0.255 का है।

जिसके चलते अगर दिल्ली कैपिटल मैच जीती तो आरसीबी का प्लेऑफ से बाहर जाना तय समझा जायेगा। वही राजस्थान रॉयल्स फिलहाल प्लस नेट रन रेट के साथ 16 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान में मौजूद है। जिसके चलते राजस्थान का प्लेऑफ में होना पक्का है।

वही केकेआर, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। और अब देखना मजेदार होगा, की आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होती है या नही। क्योंकि ऐसा होने के लिए दिल्ली का मैच हारना बहुत जरूरी है।