Advertisement
Home Cricket टीम CSK से बहुत नाराज हैं रविंद्र जडेजा, कप्तानी विवाद के चलते...

टीम CSK से बहुत नाराज हैं रविंद्र जडेजा, कप्तानी विवाद के चलते टूट सकता हैं धोनी से रिश्ता

दोस्तों वैसे तो ये बात हम सभी जानते है, की आईपीएल में सीएसके टीम अब तक की सबसे बेहतरीन टीम रही है। इस टीम ने आईपीएल में अब तक 4 खिताब अपने नाम किए है।

मगर इस बार आईपीएल में सीएसके कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस सीजन में सीएसके टीम को 9 बार हार का सामना करना पड़ा। जो की टीम और उनके फैंस के लिए बेहद निराशाजनक बात रही। 9 हारो के साथ टीम प्लेऑफ में भी जगह बनाने में नाकामयाब साबित हुई।

इन सब के चलते सबसे अहम बात ये रही, की ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सीएसके टीम के रिश्तों के बीच भी काफी बुरा असर हुआ है। इस बार जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। हालाकि उनके खराब प्रदर्शन के चलते बीच टूर्नामेंट से उन्हे कप्तानी से हटाया गया, और अब जडेजा टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए है।

इन सारे विवादो के बीच अब ये जानकारी मिली है, की इस पूरे एपिसोड से जडेजा काफी नाराज है। इनसाइडस्पोर्ट ने जडेजा के करीबियों के जरिए ये ये बात बताई, की रवींद्र जडेजा काफी दुखी और निराश है। कप्तानी का जो विवाद था, उसे और भी सही ढंग से संभाल सकते थे। लेकिन हर चीज अचानक हुई और उसे करने का तरीका भी सही नही था।

जिस तरह से चीजों को अंजाम दिया गया, उसमे कोई भी नाराज हो सकता है। रिपोर्ट में ये दावा किया गया, की इस कॉमेंट के बाद सीएसके मैनेजमेंट ने किसी प्रकार का कोई बयान सामने पेश नहीं किया। बताना चाहेंगे, की आईपीएल के शुरू होने के ठीक दो दिन पहले ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी, की जडेजा सीएसके के नए कप्तान होगे, क्योंकि एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया था।

फिर बाद में बतौर कप्तान जडेजा की टीम की शुरुवात बेहद खराब तरीके से हुई, और टीम ने 8 में से 6 मैच गवा दिए। जिसके चलते बाद में एक बार फिर से जडेजा को कप्तानी से हटाकर धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया। जैसे ही धोनी फिर से टीम से कप्तान बने उसके अगले मैच में जडेजा चोटिल हो गए।

बाद में वे दिल्ली कैपिटल के खिलाफ भी मैच में शामिल नहीं हो पाए, और फिर टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। इतना ही नहीं बल्कि खबरे तो ये भी है, की सीएसके ने जडेजा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। दूसरी ओर रवींद्र जडेजा भी किसी को इंस्टाग्राम पर फॉलो नही करते।

जब जडेजा की चोट की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, तब ये खबरें सामने आई की जडेजा और सीएसके के बीच कुछ ठीक नहीं है। हालाकि सीएसके टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अपने बयान में ये बताया, की बाहर की खबरों के बारे में उन्हे बिल्कुल जानकारी नहीं है। लेकिन रवींद्र जडेजा आगे भी सीएसके टीम का हिस्सा बने रहेंगे।