Home Cricket दर्शन नलकांडे ने रचा इतिहास, 4 गेंदों पर लिए 4 विकेट: वीडियो...

दर्शन नलकांडे ने रचा इतिहास, 4 गेंदों पर लिए 4 विकेट: वीडियो देखें

कल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच कर्नाटका और विदर्भ के बीच खेला गया जिसे कर्नाटका ने 3 रनों से जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.

कल खेले गए इस मैच में कर्नाटका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों 176 रन बनाए. कर्नाटका की तरफ से रोहन कदम ने शानदार 87 रनों की पारी खेली तो उसके अलावा उनके सलामी जोड़ीदार मनीष पांडे ने 54 रनों की पारी खेली और कर्नाटका को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाई. उसके अलावा अभिनव मनोहर ने 27 रनों की पारी खेलते हुए कर्नाटका के स्कोर को 176 रनों तक पहुंचाया.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने अच्छी बल्लेबाजी की और सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन विदर्भ का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया जिस वजह से थोड़ी थोड़ी देर पर उनके विकेट गिरते रहें.

4 wickets in 4 balls for Darshan Nalkande in SMAT 2021-22

वैसे इस मैच को विदर्भ के तेज गेंदबाज दर्शन नलकांडे की गेंदबाजी को लेकर याद किया जाएगा. दर्शन नलकांडे ने कल 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया. कर्नाटका के पारी की आखिरी ओवर में दर्शन नलकांडे ने ये कमाल किया.

दर्शन नलकांडे ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर अनिरुद्ध जोशी को आउट किया. फिर अगली ही गेंद पर शरथ बीआर को आउट किया. इस ओवर के चौथी गेंद पर उन्होंने सुचिथ को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की. फिर पांचवी गेंद पर अभिनव मनोहर को आउट करके उन्होंने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का कारनामा किया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कारनामा लसिथ मलिंगा, राशिद खान और कैंफर कर चुके हैं, लेकिन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दर्शन नलकांडे ने ये कारनामा करते हुए कमाल किया.

दर्शन नलकांडे विदर्भ के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और वो आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहें हैं, लेकिन उनको आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. अब इस प्रदर्शन के बाद दर्शन नलकांडे हमें जल्द ही आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.