न्यूजीलैंड ने आज 2020/2021 के लिए अपने खिलाड़ियों के करार की घोषणा की है. न्यूजीलैंड ने कुल 20 खिलाड़ियों को करार दिया है जिसमें कुछ पुराने खिलाड़ीयों का पत्ता कट हो गया हैं तो कुछ नये खिलाड़ियों को जगह मिली है.
न्यूजीलैंड ने इस करार सूची में दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डेवोन कोनवे को जगह दी हैं जिससे अब वो न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं. डेवोन कोनवे काफी अच्छे युवा बल्लेबाज हैं जिनके नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही थी जो अब आखिरकार न्यूजीलैंड के लिए खेल सकते हैं.
न्यूजीलैंड ने जिन खिलाड़ियों को करार नहीं दिया उसमें कॉलिन मुनरो, जीत रावल जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गयी हैं.
ये हैं 20 खिलाड़ी जिनको न्यूजीलैंड ने करार दिया है: केन विलियमसन, टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोनवे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हैनरी, कायले जैमेसन, टॉम लैथम, हैनरी निकोलस, जिमी नीशम, एजाज पटेल, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टीम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, विल यंग