Home Cricket वीडियो : शेर बूढ़ा हुआ हैं लेकिन शिकार करना नही भूला, धोनी...

वीडियो : शेर बूढ़ा हुआ हैं लेकिन शिकार करना नही भूला, धोनी ने 2 गेंदों में जड़े 2 लंबे-लंबे छक्के

चेन्नई सुपर किंग्स और लखबऊ सुपर जायंट्स का आमाना सामना आज चेन्नई के चेपुक के मैदान में हो रहा है जहां ये मुकाबला काफी अहम मुकाबला है।

इस सीजन के ये चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरा मुकबले है जहां पहले मुक्काबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन के पहला मुकाबला काफी खराब गया था क्यूंकि उन्हें पहले मुक्काबले में एक करारी हार मिली थी।

वही आज वो अपने होम ग्राउंड में वापसी कर रहे है जहां आज करीब-करीब 1500 दिनों के बाद वो चेपौक के मैदान में खेल रहे है।

इस मुक्काबले मे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी टॉस हार गए थे और के एल राहुल ने इन्हें पहले बल्लेबाजी करने के आमंत्रण दिया था।

इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजो ने एक बार और शानदार बल्लेबाजी की है जहां दोनो ही सलामी बल्लेबाजो ने टीम को तगड़ी शरूआत प्रदान की थी।

ऋतुराज गायकवाड़ और डिवॉन कॉन्वे ने आज काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहां दोनो ने आज ताबड़तोड़ शरूआत दिलाई है और टीम अच्छी स्तिथि में थी।

वही दोनो ने पारी के बारे में बात की जाए तो ऋतुराज ने इस मैच में 53 रन बनाए वही उनके साथी अर्धशतक से चूक गए और ऑयर गए।

इसके बाद भी बाकी बल्लेबाजो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी चालू रखी लेकिन सभी का ध्यान आज एक बार और धोनी ने आकर्षित किया है।

धोनी इस मैच में 20वे ओवर में जडेजा के आउट होने के बाद 8वे नंबर पर बल्लेबाजी करने के किए आये थे और उस ओवर में मार्क वुड गेंदबाज़ी कर रहे थे।

https://twitter.com/IPL/status/1642918698322374658?t=ctvVU5wuogsnpDQcswIjig&s=19

उन्होंने आते ही सभी के दिल को खुश कर दिया जहां उन्होंने लगातार 2 गेंदो ऑयर 2 बड़े-बड़े छक्के जड़े और सारे फैन्स खुशी से झूम रहे थे।

उनके इन छक्कों का अभी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहां सभी फैन्स काफी तारीफ कर रहेहै वही वो अगले गेंद पर आउट हो गए।