क्रिकेट की बात करें तो क्रिकेट में अंपायर का महत्व काफी ज्यादा हैं. अंपायर का फैसला क्रिकेट में आखिरी माना जाता हैं. काफी बार अंपायर के फैसले गलत होते हैं, लेकिन ज्यादातर फैसले अंपायर सहीं देते हैं. आज हम आपको 5 ऐसे अंपायर बताएंगे जो लोगों के सबसे ज्यादा पसंदीदा अंपायर हैं.
5. अलीम डर
अलीम डर पाकिस्तान के अंपायर हैं जिन्होंने काफी मैचों में अंपायरिंग की हैं. अलीम डर के फैसले हमेशा अच्छे रहें हैं और वो कभी भी विवादों में नहीं फंसे हैं. उनको आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ अंपायर भी चुना जा चुका हैं.
4. सायमन टौफेल
सायमन टौफेल को क्रिकेट इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ अंपायर माना जाता हैं. अपने करियर में सायमन टौफेल ने काफी कम बार गलत फैसले दिएं हैं और बल्लेबाज भी उनके फैन हुआ करते थे. सायमन टौफेल शांत स्वभाव के अंपायर थे.
3. डिकी बर्ड
क्रिकेट में अंपायर की बात जब आती हैं तब डिकी बर्ड का नाम आना तय है. डिकी बर्ड 80 के दशक में सबसे प्रसिद्ध अंपायर थे और नये दौर के अंपायर उनको ही अपना आदर्श मानते हैं.
2. बिली बाउडन
बिली बाउडन ने अंपायरिंग की तस्वीर ही बदल डाली हैं. बिली बाउडन ऐसे अंपायर थे जिन्होंने अलग अंदाज में स्टाइल बनाकर फैसले दिएं. छक्का हो या चौका या फिर विकेट बिली बाउडन के स्टाइल के लोग दिवाने थे.
1. डेविड शेफर्ड
डेविड शेफर्ड एक कमाल के अंपायर थे जो 111, 222, 333 जैसा स्कोर होने पर एक पैर पर नाचते थे जो काफी कमाल का था. ये सभी फैन को उनका दिवाना बनाता है.