Home Cricket अगर टी ट्वेंटी विश्वकप रद्द हुआ तो अक्टूबर और नवंबर में हो...

अगर टी ट्वेंटी विश्वकप रद्द हुआ तो अक्टूबर और नवंबर में हो सकता हैं आईपीएल: रिपोर्ट

BCCI Eyeing October-November Slot To Host IPL If T20 World Cup Is Cancelled

इस साल का आईपीएल लगभग रद्द होने की कगार पर खड़ा हैं और अब इस साल का होना काफी मुश्किल हो चुका है. आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी जिसे बाद में बदलकर 15 अप्रैल कर दिया गया था, लेकिन अब वो रद्द होगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.

पुरी दुनिया में कितने महिनों तक ये लॉकडाउन चल सकता हैं इसके बारें में कोई नहीं जानता और इस वजह से इस साल का आईपीएल होना काफी मुश्किल लग रहा है.

विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला

अब खबरों के मुताबिक, इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाला टी ट्वेंटी विश्वकप भी रद्द हो सकता हैं, क्योंकि अॉस्ट्रेलिया ने अपने देश में 6 महिनों तक के लिए बाहर के लोगों को आनें पर पाबंदी लगा दी हैं.

अब बीसीसीआई के खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई इस साल का आईपीएल अक्टूबर और नवंबर में करा सकती हैं अगर टी ट्वेंटी विश्वकप रद्द होता हैं तो इसपर विचार किया जाएगा ऐसा बीसीसीआई ने बताया हैं.

वैसे कोरोनावायरस कब खत्म होगा ये किसीको पता नहीं हैं उस वजह से अभी इसपर कुछ कहना उचित नहीं होगा और हमें अभी इंतजार करना होगा.