मोहम्मद सिराज ने पार की हदें, लाइव मैच में साथी खिलाड़ी को देने लगे गाली; देखें VIDEO

    आईपीएल 2023 का दौर काफी तेजी और शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। जहां सभी टीमें एक दूसरे को जोरदार टक्कर देते हुए आगे बढ़ रही है।


    वही दूसरी ओर आरसीबी टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस आईपीएल में काफी खतरनाक फॉर्म में चल रहे है।
    आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच चिन्नसावमी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से विरोधी टीम के होनहार बल्लेबाज जॉस बटलर को बोल्ड आउट किया था।


    हालाकि दोस्तो इस मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने मिला जिसमें मोहम्मद सिराज अपने साथी खिलाड़ी महिपाल लाॅमरोर से काफी नाराज दिखाई पड़े थे। इस बीच सिराज ने उनके लिए गाली का इस्तेमाल भी किया था।


    दरअसल ये घटना हमे राजस्थान रॉयल्स टीम के 19वे ओवर में देखने मिला थी। उस समय क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी कर रहे रहे।

    इसी समय सिराज के ओवर की आखरी गेंद पर ध्रुव जुरेल ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला, जहां महिपाल लॉमरोर ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया और गेंद को पकड़ा और बिना समय गवाए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया।


    इसके बाद मोहम्मद सिराज ने गेंद पकड़ी हालाकि इस दौरान वे विपक्षी टीम के बल्लेबाज को आउट करने से चूक गए।
    और यहां विरोधी टीम के बल्लेबाज को आउट न कर पाने के चक्कर में मोहम्मद सिराज गुस्से से आग बबूला हो गए, और उन्होंने महिपाल लाॅमरोर पर अपना सारा गुस्सा उतारा।


    इस दौरान सिराज ने महिपाल के लिए गाली का उपयोग भी किया था। हालाकि लाॅमरोर ने सिराज के इस गुस्से पर कोई प्रतिक्रिया ना देते हुए वापिस फील्डिंग पर ध्यान देने लगे।


    लेकिन फिर बाद में मोहम्मद सिराज को अपने इस गुस्से पर काफी अफसोस हुआ और उन्हे बाद में महिपाल लाॅमरोर से माफी भी मांगी।


    वही अगर इस मैच के बारे में बात की जाए तो आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में 7 रनो से हराया था। वही सिराज ने भी जॉस बटलर का विकेट चटकाने के बाद पर्पल कैप भी अपने नाम कर ली।


    बताना चाहेंगे, की मोहम्मद सिराज ने इस सीजन में कुल 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर लिए है। जिस दौरान उनका औसत 15.46 और इकोनॉमी रेट 7.17 का रहा।


    सिराज के इस तरह का फॉर्म में चलना ये जाहिर करता है, की आरसीबी टीम को उनकी काफी जरूरत है, और मोहम्मद सिराज को भी आने वाले मैचों में अपनी फॉर्म को बरकरार रखना पड़ेगा।