Advertisement
Home Cricket राशिद खान के आउट करने के बाद भी आंद्रे रसेल आउट नहीं...

राशिद खान के आउट करने के बाद भी आंद्रे रसेल आउट नहीं हुए, वीडियो जरूर देखें

वेस्टइंडीज में चल रही कैरिबियाई प्रिमियर लीग में कल जमैका और बारबाडोस के बीच एक शानदार मैच खेला गया जिसको बारबाडोस ने जीता और कमाल की जीत हासिल की.

इस मैच में आंद्रे रसेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली और उसमें 5 शानदार छक्के लगाए. इस पारी के बावजूद जमैका को हार का सामना करना पड़ा.

वैसे इस मैच के दौरान एक मजेदार हादसा हुआ जिसे देखकर सभी को काफी हंसी आयी. वैसे हुआ यूं की राशिद खान गेंदबाजी कर रहें थे और आंद्रे रसेल बल्लेबाजी कर रहे थे और राशिद खान की गेंद जाकर सीधे स्टंप को लगी, लेकिन हैरानी की बात ये हुई की बेल्स गिरी नहीं और आंद्रे रसेल आउट नहीं हुए.

फिर इसके बाद आंद्रे रसेल ने राशिद खान को चिढ़ाया और राशिद खान भी हंसी मजाक करते हुए उनके साथ मजाक करने लगे. वैसे गेंदबाज के लिए इससे बुरा लक कोई नहीं हो सकता जब एक बल्लेबाज को आउट करने के बाद भी वो आउट नहीं हुआ.

वीडियो देखें: