Home Cricket वह एक नाम जिसने हमेशा के लिए महिला क्रिकेट की तस्वीर बदल...

वह एक नाम जिसने हमेशा के लिए महिला क्रिकेट की तस्वीर बदल दी

मिताली राज भारतीय महिला या यूँ कहे तो महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी हस्ती है जहाँ उन्हें सबसे महान खिलाडियों में से एक माना जाता है।

उन्होंने अपने इस बड़े कैरियर में काफी कुछ हासिल किया है। उन्होंने भारत के लिए काफी साल तक खेला है और उन्हें हर जगह काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

उनका जन्म 3 दिसम्बर 1989 को हुआ था जहाँ उन्होंने राजस्थान के जोधपुर में हुआ था और इसी कारण उन्होने वही से ही क्रिकेट की श्रुरुआत की थी।

उनके पिताजी का नाम दोराई राज है जहाँ जहब वो एक एयरमैन थे वही उनकी माता का नाम लीला राज है जहाँ वो अभी सभी के साथ हैदराबाद में रहती है।

मिताली राज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में एयर इंडिया के लिए कुछ बड़े खिलाडियों के लिए खेला था वही उसके बाद उन्होंने रेलवे के लिए खेलना शुरू कर दिया था।

उनके इंटरनेशनल कैरियर की बात की जाए तो  उन्होंने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में अपना डेब्यू किया था और उनहोंने उसी मुकाबले में 114 रन की पारी खेल दी थी।

इसके बाद उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200-22 के सीजन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और ये मुकाबला लखनऊ के मैदान में खेला गया था।

उन्होंने अपने तीसरे टेस्ट मुकाबले में ही एक रिकॉर्ड बना दिया था जहाँ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने उस मुकाबले में 214 रन बना कर एक पारी में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ लिया था

उन्हें उनके कारनामो के लिए काफी सारे अवार्ड भी मिले है जहाँ उन्हें 2007 में लीडिंग वीमेन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर का भी अवार्ड मिला था। इसी के साथ उन्हें अर्जुना अवार्ड, पद्मा श्री और खेल रत्न जैसे अवार्ड भी मिल चुके है।

इसी के साथ उन्होंने और भी कारनामे किए है जहाँ उन्होने कमाल का प्रदर्शन किया है और उनके नाम काफी सारे रिकॉर्ड है और उन्हें तोड़ पाना काफी ज्यादा कठीण होने वाला है।

उनेक कैरियर के स्टैट की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 232 वनडे, 89 टी20 और 12 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने क्रमशः 7,805, 2,364 और 699 रन है। उनके नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन है।