Home Cricket अंडर 19 विश्वकप में श्रीलंका के मथिशा पथिराना ने डाली 175 की...

अंडर 19 विश्वकप में श्रीलंका के मथिशा पथिराना ने डाली 175 की स्पिड से गेंद: वीडियो देखें

आईसीसी का अंडर 19 विश्वकप दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा हैं और भारतीय टीम अपने खिताब को बचाने के लिए खेल रहीं हैं. भारतीय टीम ने पिछला अंडर 19 विश्वकप जीता था और इस बार भी भारतीय टीम विश्वकप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार हैं.

भारतीय टीम ने इस अंडर 19 विश्वकप की शुरुआत जीत से की हैं. भारतीय टीम ने पहले ही मैच में श्रीलंका को हरा दिया हैं और ये बता दिया हैं की इस बार भी हम ही ये विश्वकप जीतेंगे.

Matheesha Pathirana Clock 175 KMPH

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने पहले ही मैच में काफी प्रभावित किया और बता दिया की वो भविष्य के सितारें हैं. इस पहले मैच में भारतीय टीम ने मैच जीता हो, लेकिन उससे ज्यादा चर्चा श्रीलंका के एक तेज गेंदबाज की हुई.

श्रीलंका का ये तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना हैं. मथिशा पथिराना को श्रीलंका का नया लसिथ मलिंगा कहां जा रहा हैं और उनकी गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल लसिथ मलिंगा की तरह हैं. अब भारत के खिलाफ मथिशा पथिराना ने एक जो गेंद डाली उसका गेंदबाजी स्पिड 175 बताया गया और ये देखकर सभी लोग हैरान हो गये.

वैसे ये गेंद 140 से ज्यादा तेज़ नहीं थी, लेकिन स्पिड मीटर में गलती होने की वजह से ये स्पिड 175 बताया गया जो की गलत था. वैसे ऐसी गलतियां पहले भी हो चुकी है जब आईपीएल के दौरान मोर्ने मोर्कल की गेंद का स्पिड भी 175 बताया गया था.

वीडियो देखें: