Home Cricket अजिंक्य रहाणे ने किया चेतेश्वर पुजारा का बचाव, विराट कोहली से नहीं...

अजिंक्य रहाणे ने किया चेतेश्वर पुजारा का बचाव, विराट कोहली से नहीं हैं सहमत

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा और भारत 10 विकेट से पहला टेस्ट मैच हार गया. भारतीय टीम ने पहले मैच में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था और कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट के बाद बल्लेबाजों पर सवाल उठाए थे.

पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली ने कहां था कि,” हमे थोड़ी आक्रमक होकर बल्लेबाजी करनी होगी जिससे हम विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं और दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने काफी धीमी बल्लेबाजी की.”

Ajinkya Rahane with Virat Kohli

विराट कोहली ने खासकर चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे, लेकिन अब भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की इसपर अलग राय सामने आयी हैं. अजिंक्य रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी का बचाव किया हैं.

अजिंक्य रहाणे ने कहां कि,” मैं ये कह सकता हूं की थोड़ा आक्रमक अगर हम खेलेंगे तो खुदसे भी दबाव हट जाएगा. चेतेश्वर पुजारा ने भी तेज़ खेलने की कोशिश की थी, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की जिससे हम आसानी से रन नहीं बना पाए.”

आपकों बता दें कि विराट कोहली और रवि शास्त्री पहले भी चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठा चुके हैं और धीमी बल्लेबाजी की वजह से चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम से बाहर भी किया गया था.