आज एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच होबार्ट में शुरू हुआ हैं. आज इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
इंग्लैंड ने अपने टीम में कुछ बदलाव किए जिसमें हसीब हमीद, जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जैम्स एंडरसन और जैक लीच की जगह रॉरी बर्न्स, सैम बिलिंग्स, ओली पोप, क्रिस वोक्स और रॉबिनसन को मौका दिया.
अॉस्ट्रेलिया की बात करें तो उन्होंने ट्रैविस हीड को टीम में लिया और मार्कस हैरिस को टीम से बाहर किया गया.
अॉस्ट्रेलिया की शुरुआत आज काफी खराब रहीं और अॉस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शून्य पर आउट हुए. उसके अलावा पिछले मैच के हिरो उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर आउट हुए. फिर स्टिव स्मिथ ने भी निराश किया और वो भी शून्य पर आउट हुए.
एक समय अॉस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 12 रन था. उसके बाद मार्नस लाबुसचागने ने अच्छे हाथ दिखाएं और आक्रमक बल्लेबाजी की. मार्नस लाबुसचागने ने 44 रन बनाए और आउट हुए.
मार्नस लाबुसचागने को स्टूअर्ट ब्रॉड ने बोल्ड किया और जिस तरह से मार्नस लाबुसचागने आउट हुए उसे देखकर सभी लोग हंसने लगे. अॉस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में भी स्टिव स्मिथ और पैट कमिंस ये देखकर जोर जोर से हंसने लगे.
इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी और दर्शक भी इस बोल्ड को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. मार्नस लाबुसचागने अॉफ साइड के बाहर आकर शॉट मारने गए, लेकिन उनका बल्ला लेग साइड तक पहुंचा ही नहीं और वो बोल्ड हुए.
ट्विटर पर लोगों ने मार्नस लाबुसचागने के इस अंदाज में आउट होने पर उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया है और साथ ही अलग अलग मीम्स उनपर बनाए जा रहे हैं.
एक बार स्टिव स्मिथ भी इसी अंदाज में आउट हुए थे और आज होबार्ट में खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट में मार्नस लाबुसचागने भी इस अंदाज में आउट हुए हैं.
One of the weirdest dismissals we’ve ever seen! #Ashes pic.twitter.com/8Qp5rKprn8
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2022
I mean how is this even possible on the 1st morning of a test match? #Ashes
The broadcasters must interview #labuschagne. It would be superfun to get his reaction! pic.twitter.com/PUYS2qbi4r— Amit Tilekar (@amitptilekar) January 14, 2022