दोस्तों राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 25वा मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमे मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने सामने भिड़ रही है।
ये मुकाबला काफी रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। क्योंकि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
हालाकि मुंबई इंडियंस के ओपनिंग खिलाड़ी द्वारा टीम को अच्छी शुरुवात दिलाई गई। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 18 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन पहुंच गए।
वही अगर हम मुंबई इंडियंस के शानदार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की बात करे तो आज फिर एक बार उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वे मात्र 3 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के 11वे ओवर की पांचवी गेंद मार्को जेनसन ने सूर्य कुमार यादव के सामने डाली, ये गेंद मार्को जेनसन ने ऑफ कटर की तरफ फेकी जिसकी उम्मीद शायद सूर्य कुमार नही कर रहे थे।
सूर्य कुमार यादव ने शॉट काफी जल्दी खेला और गेंद बल्ले से लगकर मिड ऑफ की दिशा में चली गई।
जैसे ही गेंद हवा में उड़ कर मिड ऑफ की तरफ पहुंची वहा एडेन मार्क्रम पहले से तैनात थे, और उन्होंने बेहद ही शानदार तरीके से बाएं तरफ डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया।
और मुंबई इंडियंस के शानदार बल्लेबाज सूर्य कुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दोस्तो बताना चाहेंगे, की इन दिनों सूर्य कुमार यादव का बल्ला बिल्कुल शांत चल रहा है, वे मैचों में भी वे रन जुटाने में झूझते हुए नजर आए और आज एक बार फिर से सस्ते में पवेलियन पहुंच गए।
वही अगर मैच की बात की जाए तो फिलहाल मुंबई इंडियंस की टीम 15 ओवर में 3 विकेट गवाकर 118 रन बना चुकी है फिलहाल क्रीज पर कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा मौजूद है।