भारतीय महिला क्रिकेट टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला टीम में से एक है । भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों में कई बार वर्ल्ड स्टेज में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है । अभी चल रहे वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है।
बीते साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था , जिसमे तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को पहली बार मौका मिला था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था ।
इस टूर्नामेंट के बाद रेणुका लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करती रही और वो इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला तेज गेंदबाजों में से एक है ।
इस साल से आयोजित होने वाली महिला आईपीएल लीग के नीलामी में भी रेणुका का जलवा देखने को मिला । हिमाचल प्रदेश की रहने वाली रेणुका ठाकुर को आरसीबी फ्रेंचाइजी ने 1.5 करोड़ रुपए देकर अपने टीम का हिस्सा बनाया । इतनी भरी भरकम राशि मिलने के बाद उनके घर वालो में खूब खुशी देखने को मिली ।
आज के पोस्ट में हम भारतीय महिला तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर के परिवार और उनकी जीवन की कहानी के बारे में आप सभी को बताने वाले है ।
रेणुका सिंह ठाकुर का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था और उनका सारा बचपन अपने होमटाउन में ही गुजरा । जन्म के कुछ साल बाद ही उनके पिता का देहांत हो गया था ।
उनकी मां ने रेणुका और उनका भाई का परवरिश किया । हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी मां ने बताया था कि रेणुका के पिता अपने दोनो बच्चों को खेल में भारत का नेतृत्व करते हुए देखना चाहते थे ।
कई सालो के संघर्ष के बाद रेणुका ठाकुर को पिछले साल भारतीय टीम में खेलना का मौका मिला । बता दे रेणुका ठाकुर के इस संघर्ष में उनके कोच ने उनकी बहुत मदद की और हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका ने अपने कोच को उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद कहा था ।