वीडियो : 1 गेंद में मिली 2 विकेट और बने 5 रन, गुजरात-राजस्थान मैच में हुआ लास्ट बॉल ड्रामा !

    आज से आईपीएल सीजन 15 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच क्वॉलिफायर वन कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जा रहा हैं। यूं तो आज मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान किया था मगर बारिश नहीं हुआ और मैच चालू हो गया ।

    हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । हार्दिक पांड्या ने टीम में लोकी फर्गुसन को आउट कर जोसेफ को जगह दिया ।

    पहले बल्लेबाजी करने आए राजस्थान रॉयल्स की शुरूवात अच्छी नहीं रही। मगर कप्तान संजू सैमसन ने पारी को संभाला । संजू सैमसन के जाने के बाद देवदत्त पदिक्कल ने भी शानदार पारी खेली ।

    शुरू में धीमे खेल रहे जॉस बटलर ने अंतिम चार ओवर में अपना खेला बदला और चौके छक्को की झाड़ी लगा दी । पहले पारी के आखिरी गेंद पर एक ऐसा ड्रामा देखने को मिला जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी ।

    आखिरी गेंद को खत्म करने में यश दयाल को 3 बार गेंदबाजी करना पड़ा । आपको बता दे पहले बार जब उन्होंने गेंद फेंका तब जॉस बटलर रन आउट हुए मगर वो गेंद नो बॉल था । जिसके बाद उन्हें फिर एक बार गेंदबाजी करना पड़ा । फिर अगले गेंद पर और एक बार गलती हुई ।

    दूसरे बार में फ्री हिट गेंद पर उन्होंने वाइड फेंका जिसपर रियान पराग स्ट्राइक लेने के चक्कर में रन आउट हो गए । आखिर में यश ने गेंद डाल ही दिया जिसपर अश्विन ने 2 रन दौड़ा । ये एक गेंद 2 विकेट तो मिला फिर भी इस गेंद से 5 रन बन गए ।