Home Cricket पिता से झगड़ा करके पूरा किया क्रिकेटर बनने का सपना, जानिए KS...

पिता से झगड़ा करके पूरा किया क्रिकेटर बनने का सपना, जानिए KS Bharat की अनसुनी कहानी

के एस भरत भारत के एक स्टार और युवा बल्लेबाज़ है जो टीम के लिए विकेट कीपिंग किया करते है जहां उन्होंने हाल ही में अपना काफी नाम कमाया है।

उन्होंने अभी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ ही अपना डेब्यू किया था जहां उन्होंने अपने पहले सीरीज में ही सभी को इम्प्रेस किया है और डोमेस्टिक में भी नाम बनाया है।

आज भारत के तरफ से 2 खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में डेब्यू किया है जहां आज सूर्यकुमार यादव और के एस भरत ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि के एस भरत काफी समय से के एस भरत के साथ है जहां वो एक बैकअप कीपर की तरह टीम का हिस्सा होते थे।

ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में उन्हें आज पहली बार भारत के लिए खेला है और ये उनके कैरियर और उनके परिवार के लिए काफी बड़ा दिन है।

हालांकि उनका रास्ता इतना भी आसान नही रहा है जहां उन्होंने काफी कुछ चीजो का सामना किया है और काफी कठिनाई के साथ इस मुकाम पर पहुँच पाए है।

उनका जम्म 3 दिसंबर 1993 को आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम में एक साधारण परिवार में हुआ है जहां उनके पिता का नाम श्रीनिवसा रॉ है वही उनके माता का नाम कोना देवी है।

वो आंध्र प्रदेश में ही बड़े हुए है और वही से अपने स्कूल की पढ़ाई करी है और इसी कारण उन्होंने अन्धराप्रदेश की टीम से डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है।

उन्होंने 2015 में इतिहस रचा था जहां वो डोमेस्टिक क्रिकेट में तेहरा शतक जड़ने वाले पहले वीकेटकीपर बल्लेबाज़ बने थे और उन्होंने काफी नाम कमाया था।

आपकी जानकारी के किए बता दे कि इसी कारण उन्हें आईपीएल में दिल्ली की टीम ने 10 लाख में खरीदा था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नही मिला।

हालांकि उन्हें आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के द्वारा खरीदा गया था जहां इस बार उन्हें काफी मौके मिले और उन्होंने अपनी काबलियत दिखाई।

उन्हें नवंबर 2021 में पहली बार भरतीय टीम में जोड़ा गया था और इसके बाद उन्हें कई बार एक बैकअप कीपर के रूप में टीम ने शामिल किया था।

के एस भरत के स्टैट की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईपीएल में 10 मुकाबले खेले है जहां उन्होंने 199 रन बनाए है।

वही फर्स्ट क्लास की बात की जाए तो उन्होंने 86 मुकाबलो में 4707 रन बनाए है, इसी के साथ लिस्ट ए मुकाबलो में उनके नाम कुल 46 मुकाबलो में 1905 रन है।