Home Cricket क्रिकेटर बनने के लिए कृणाल पंड्या ने छोड़ी थी सरकारी नौकरी, देखें

क्रिकेटर बनने के लिए कृणाल पंड्या ने छोड़ी थी सरकारी नौकरी, देखें

Krunal Pandya Reveals He Left Government Job Offer To Play Cricket

कृणाल पंड्या एक अच्छे अॉल राउंडर खिलाड़ी हैं. हार्दिक पंड्या के भाई कृणाल पंड्या भारत के लिए टी ट्वेंटी क्रिकेट में खेल चुके हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के वो एक बड़े खिलाड़ी हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस को काफी मैच जिताएं हैं.

कृणाल पंड्या एक छोटे से गरीब परिवार से आएं थे और वडोदरा में वो अपने भाई हार्दिक पंड्या के साथ आगें चलकर एक बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं. कृणाल पंड्या का बचपन से ये सपना था की वो और उनका भाई हार्दिक पंड्या दोनों क्रिकेटर बने और भारत के लिए खेले और अब दोनों काफी सफल खिलाड़ी बन चुके हैं.

Krunal Pandya Reveals He Left Government Job Offer To Play Cricket

कृणाल पंड्या ने अब अपनी कहानी सुनाई है. कृणाल पंड्या ने कहां कि,” हर माता-पिता का एक सपना होता हैं की उनका बेटा सरकारी नौकरी करें जिससे माता-पिता को आगें चलकर कोई परेशानी नहीं होगी और उनका ये सपना पूरा भी हो चुका था जब मुझे सरकारी नौकरी लगी थी. मगर मुझे सिर्फ क्रिकेटर ही बनना था उस वजह से मैंने सरकारी नौकरी के लिए मना किया और सिर्फ क्रिकेट खेलने पर ध्यान दिया.”

“मुझे फिर वडोदरा टीम में जगह मिली और फिर आगें चलकर मुंबई इंडियंस ने मुझे आईपीएल टीम में लिया और वहां से मेरी किस्मत ही बदल गयी. मुझे मेरी मेहनत का फल मिला और मुझे अब हर कोई जानता है.”

कृणाल पंड्या ने क्रिकेटर बनने की ठान ली थी जिस वजह से सरकारी नौकरी को भी उन्होंने मना किया और क्रिकेटर बने.