के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्वकप 2023 के पहले मुकाबले में कमाल कि बल्लेबाज़ी कि है। उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के कारण ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुश्किल मुकाबले में एक काफी खराब परिस्तिथि ये मुकाबला जिताया है।
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने मात्र 2 ही रनों पर अपने 3 विकेट गवा दिए थे और उन्के३ बल्लेबाज़ आज बिना खता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके बाद भारत के ऊपर काफी दबाब आ गया था और ऐसा लग रहा था कि भारत ये मुकाबला गवा देगी।
हालाँकि के एल राहुल ने इस मुकाबले में विराट कोहली के साथ मिलकर इस पारी को संभाला था और उन दोनों ने मिलकर काफी संभाल कर बल्लेबाज़ी कि थी। दोनों कि पारी के कारण ही भारत ये मुकाबला जीत पाई है। के एल रहुल अंतिम तक क्रीज़ पर बने हुए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले में के एल राहुल ने आज 97 रनों कि नाबाद पारी खेली है। वो अंत में अपने शतक कि ओर भी देख रहे थे जहाँ उन्होंने कोशिश करी कि वो पहले चौका मारे और उसके बाद छक्का मारा अपने शतक को पूरा कर ले लेकिन ऐसा हो नही पाया और उन्होने छक्का ही मार दिया।
इसको लेकर उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी बयान दिया है जहाँ उन्होने कहा “ मैं बस अपनी सांसें वापस पाने की कोशिश कर रहा था। विराट ने कहा कि विकेट में थोड़ा सा है, इसलिए कुछ समय के लिए टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलें। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली और फिर स्पिनरों को भी। आखिरी 15-20 ओवरों में ओस ने अहम भूमिका निभाई और इससे काफी मदद मिली।
उन्होंने आगे कहा “ गेंद भी बेहतर तरीके से स्किड हुई. हालाँकि, यह थोड़ा दोतरफा था, यह बल्लेबाजी के लिए सबसे आसान विकेट नहीं था और यह सपाट भी नहीं था। यह क्रिकेट का अच्छा विकेट था, बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए। यह आपको भारत के दक्षिण में, विशेषकर चेन्नई में मिलता है। (अंतिम छह पर) मैंने इसे बहुत अच्छी तरह से मारा, मैंने बस गणना की कि अंत में 100 तक कैसे पहुंचा जाए। चौका और छक्का लगाने का यही एकमात्र तरीका है, लेकिन नहीं।