Home Cricket RCB से मिली हार के बाद फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, इस...

RCB से मिली हार के बाद फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार

मुम्बई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर बंगलोर के बीच कल आईपीएल 2023 का एक काफी बड़ा मुकबला खेला गया जिसमें आरसीबी को जीत मिली हैं।

रॉयल चैलेंजर बंगलोर ने काफी बड़ी जीत हासिल की है और इस सीजन की एक शानदार शुरुआत की है क्यूंकि उन्होंने 5 बार की विजेता को आसानी से हराया है।

इस मैच में आरसीबी के गेंदबाज़ों ने अपना दबदबा दिखाया वही मुम्बई ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन फिर आरसीबी के बल्लेबाजो ने इस मैच को एक तरफा बना दिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आरसीबी के दोनो सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने अपने इस पारी के दौरान काफी शॉट खेले।

विराट कोहली ने इस मैच में 82 रनो की नाबाद पारी खेली है वही फाफ डु प्लेसिस ने भी 74 रन बनाए थे जहां उन्हें इसी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला है।

वही मुम्बई इंडियंस की टीम इस मैच से काफी निराष होगी क्योंकि वो एक बार और सीजन के पहला मुक़बाला हार गए है और उनके तरफ से कोई भी ख़िलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई इंडियंस का टॉप आर्डर लुरे तरीके से फ्लॉप रहा वही गेंदबाज़ी में तो किसी भी गेंदबाज़ की धार नही दिखी और वो आउट ऑफ टच थे।

इस हार के बाद मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज नज़र आए और उन्होंने इस हार में पीछे क्या गलती रही उज़के बारे में बात की।

उन्होंने पोस्ट मैच में बोला की अब उन्हें लगभग 7-8 महीनों से बिना जस्प्रीत बुमराह के खेलने की आदत हो गई है लेकिन टीम में उनकी कमी नज़र आई।

वही उन्होंने बोला कि बल्ले से शरूआत अच्छी नही रही लेकिन तिलक वर्मा ने टीम की अच्छी वापसी कराई है और वो एक कमाल के बल्लेबाज है।

ये एक नया सेटअप है और हमे इसमे जल्दी से ढालना होगा और जल्दी ही बेहतर वापसी करने का प्रायस कड़ेंगे क्यूंकि इंजरी हमारे हाथ मे नही है।