Home Cricket तीसरे वनडे में राहुल और मनीष पांडे ने की कन्नडा भाषा में...

तीसरे वनडे में राहुल और मनीष पांडे ने की कन्नडा भाषा में बात, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रहें हक्के बक्के: वीडियो देखें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी ट्वेंटी और वनडे सीरीज खत्म हो चुकी हैं. टी ट्वेंटी सीरीज भारतीय टीम ने 5-0 से जीती तो वनडे सीरीज न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती और अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेले जाने वाली हैं.

इस वनडे और टी ट्वेंटी सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा प्रभावित लोकेश राहुल ने किया और उन्होंने दोनों फॉर्मेट में अपनी मजबूत जगह अब बना ली हैं.

तीसरे वनडे मैच में लोकेश राहुल और मनीष पांडे के बीच काफी शानदार साझेदारी हुई और दोनों के बीच इस साझेदारी की चर्चा काफी ज्यादा हुई इसकी वजह दोनों के बीच हुई बातचीत हैं. जब इन दोनों की साझेदारी हुई तब रन लेते समय दोनों खिलाड़ी कन्नडा भाषा में बात कर रहें थे जो किसी के समझ में नहीं आ सकती.

KL Rahul and Manish Pandey communicate in Kannada VS New Zeland

वैसे न्यूजीलैंड की टीम में इश सोढ़ी जैसे भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं जिनको हिंदी भाषा समझ आती हैं, लेकिन कन्नडा भाषा किसी भी खिलाड़ी को समझ नहीं आएगी और इसका फायदा भी रन लेते समय बल्लेबाजों को मिलता हैं.

लोकेश राहुल और मनीष पांडे के बीच हुए कुछ संवाद पढ़ें. बारथीरा (क्या तुम आओगे), ओडी ओडी बा (जल्दी रन ले), बेड़ा बेड़ा (नो नो), बा बा (आ रन ले)

वीडियो देखें: