भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमाह रॉड्रिग्ज ने अपनी अॉल टाइम आईपीएल एकादश टीम बताई हैं. जेमिमाह रॉड्रिग्ज ने इस टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल किए हैं.
इस टीम में बतौर सलामी जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को मौका दिया गया हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली तो चौथे नंबर पर एबी डिविलियर्स को जगह मिली है.
पांचवें नंबर पर विकेटकीपर और कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को मौका दिया गया हैं. बतौर अॉल राउंडर छठे नंबर पर बेन स्टोक्स तो सातवें नंबर पर आंद्रे रसेल को जगह मिली है.
इस टीम में बतौर तेज गेंदबाज सिर्फ जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है तो स्पिनर में राशिद खान, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद नाबी को जगह मिली है.
जेमिमाह रॉड्रिग्ज ने अपनी पसंद से ये टीम बनाई है.
जेमिमाह रॉड्रिग्ज की अॉल टाइम आईपीएल एकादश: रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) बेन स्टोक्स, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नाबी, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह