Home Cricket वेस्ट इंडीज से लौटते ही रिटायरमेंट की घोषणा करेगा ये भारतीय खिलाड़ी,...

वेस्ट इंडीज से लौटते ही रिटायरमेंट की घोषणा करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, तीनो ही फॉर्मेट में हो रहा है लगातार फ्लॉप

भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है और वहा पर उन्हें 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज, 2 मैच की वनडे सीरीज और 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। अभी तक टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है और अब बस टी20 सीरीज खेलनी है।

भारत ने अभी तक दोनों ही सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने दोनों ही सीरीज को जीत लिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से और वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। दोनों ही सीरीज एम् भारत का दवदवा देखने को मिला था।

सभी खिलाड़ियों ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन एक खिलाड़ी है जो भारत वापिस आते ही तुरंत रिटायरमेंट की घोषणा कर सकता है। इस खिलाड़ी को काफी समय के बाद मौक़ा मिला था लेकिन वो इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए और अब जल्दी ही रिटायर हो सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम जयदेव उनादकट के बारे में बात कर रहे है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्हें दोनों ही मुकाबलों में खेलने का मौक़ा मिला लेकिन वो एक भी  टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें वनडे के पहले 2 मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला और अंतिम मैच में मिले मौके का वो फायदा नहीं उठा पाए।

वो लगातार टीम से बाहर रहा करते है और उन्हें काफी कम ही मौके मिलते है। ऐसे कम मिले हुए मौके में भी वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है और उन्हें टीम से बाहर ही जाना पड़ेगा इसी कारण वो जल्द ही रिटायरमेंट की भी घोषणा कर सकते है।

उनके कैरियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 2010 में ही डेब्यू किया था लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिले है। उन्होंने अभी तक 4 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले है। उनके नाम टेस्ट में 3, वनडे में 9 और टी20 में 14 विकेट है।