Advertisement
Home Cricket जसप्रीत बुमराह के संघर्ष की कहानी, एक वक्त पर जूते खरीदने तक...

जसप्रीत बुमराह के संघर्ष की कहानी, एक वक्त पर जूते खरीदने तक के नहीं थे पैसे

जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे बड़े औए प्रमुख गेंदबाज़ों में से है जिन्होंने अपने दम पर काफी नाम कमाया है और लोगो के दिल मे अलग पहचान बनाई है।

उन्होंने भारत के लिए कब काफी मुकाबले खेल लिए है और जिस मुकाबले में वो होते है उस मुकाबले में कप्तान जो ज्यादा चिंता नही होती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो किसी भी वक़्त गेंदबाज़ी करने की हिम्मत रखते है और वो भारत को हर किसी स्तिथि से वापसी करा सकते है।

जसप्रीत बुमराह के निजी जीवन की बात की जाए तो उनका जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के बड़े शहर अहमदाबाद में हुआ था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बुमराह के पिताजी का नाम जसबीर सिंह बुमराह था जहां उन्होंने मात्र 7 वर्ष की उम्र में अपने पिताजी को खो दिया था।

उनके पिताजी को हेपिटाइटिस बी की काफी खतरनाक बीमारी थी और इसी कारण उनका निधन हो गया था जिसके बाद से बुमराह की माँ घर को चला रही है।

उनकी माता जी का नाम है दलजीत कौर है और इसी के साथ बुमराह की 2 बहन भी है, आपको बता दे कि बुमराह की मम्मी स्कूल की प्रिंसिपल थी।

मम्मी के प्रिंसिपल होने के बाद भी बुमराह का पढ़ाई में मन नही लगता था जहां शुरू से ही उनका मन खेल एम काफी ज्यादा लगता था।

उनका जन्म अहमदाबाद में हुआ था था और वो वही पर बड़े हुए है जहां वही उन्होंने अपने खेल की शुरुआत की है और काफी बढ़िया खेल दीखया है।

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन आपस मे पहली बार 2019 के विश्वकप में दौरान ही मिले थे जहां दोनो को पहले मुलाकात के बाद एक दूसरे मे रुचि थी।

दोनो काफी समय तक दोस्त रहे वही उसके बाद उन्हें प्यारो गया और काफी समय बाद उन दोनों ने 15 मार्च 2021 को शादी करने का फैसला कर लिया था।

उन दोनों की शादी गोवा में हुई थी जहां काफी कम रिश्तेदार और दोस्तो के बीच ये शादी कराई गई थी और उनकी तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हुई थी।

हालांकि बुमराह पिछले कुछ महीनों से कमर की चोट से गुज़र रहे गई जहां उन्होंने एशिया कप से ही कोई भी मुकाबला नही खेला है।

भारतीय टीम उनके फिटनेस और रिस्क नही लेना चाहती है जहां इसी कारण उन्हें अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलक़फ़ टेस्ट सीरीज में भी मौका नही दिया गया है।