Home Cricket IPL के प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी, जानिए कौन हैं...

IPL के प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी, जानिए कौन हैं रजत पाटीदार

भारत में क्रिकेट एक काफी लोकप्रीय खेल है जहाँ यहाँ पर हर एक बच्चा बड़ा होकर क्रिकेटर बनने का सपना द्केह्ता है और इसी कारण प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा है  और क्रिकेट में अपना नाम बनाना काफी कठीण है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत के पास काफी सारे प्रतिभशाली खिलाड़ी है जहाँ टीम एक ही बार में 2 जगह मुकाबले खेल सकती है और भारत ने पहले ऐसा किया भी है।

इसी कारण काफी सारे युवा खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने में काफी ज्यादा कठिनाई का सामना करते है जहाँ भारत के प्लेयिंग 11 में आना काफी मुश्किल है।

हालाँकि आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर के भी काफी बड़े-बड़े नाम कमाए है जहाँ इस आर्टिकल में हम वैसे ही युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार के बारे में ही बात करेंगे।

रजत पाटीदार भारत के एक युवा खिलाड़ी है जो डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्य प्रदेश की टीम से खेला करते है वही आईपीएल में वो रॉयल चैलेंजर बंगलोर का हिस्सा है।

रजत पाटीदार के शुरूआती जीवन एक बारे में बात की जाए तो उनका जन्म मध्य प्रदेश के लोकप्रीय शहर इंदौर में 1 जून 1993 को हुआ है जहाँ वो अभी मात्र 29 साला के है।

उनका शुरू स एही क्रिकेट एम् काफी ज्यादा अमन लगता वही उनके पापा बिजनेसमैन है। उनहोंने 8 वर्ष की उम्र में ही  क्रिकेट क्लब में नामांकन करा लिया था वही कुछ समय बाद वो अकादमी चले गए थे।

उनके दोमेस्तिक्स कैरियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 2015-16 के रणजी ट्राफी के सीजन में ३० नवम्बर को अपना डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने लगातार सुधार किया।

उन्होंने घरेलु क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने मध्य प्रदेश के तरफ से रणजी ट्राफी के सीजन मे सबसे ज्यादा रन बनाए थे जहाँ उन्होंने 8 मुकाबलों में 713 रन बनाये थे।

आईपीएल 2021 क लिए उन्हें रॉयल चैलेंजर बंगलोर ने अपने टीम में शामिल किया जहाँ उन्होंने सी सीजन में डेब्यू करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

अंतिम सीजन यानी की 2022 के एलिमिनाटर में उन्होंने लखनऊ की टीम खिलाफ नाबाद 112 रन की पारी खेल कर आरसीबी को विजय बनाया और क्वालीफायर 2 में जगह बनाई।