आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में दुसरे टेस्ट का पहला दिन खेला गया. आज भारत को टॉस से पहले बड़ा झटका लगा जब भारत के कप्तान विराट कोहली चोटिल होने के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए. विराट कोहली की गैरहाजिरी में भारत की कप्तानी लोकेश राहुल कर रहे हैं.
आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रहीं और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद चेतेश्वर पुजारा 3 तो अजिंक्य रहाणे शून्य पर आउट हुए. आज एक बार फिर से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे असफल रहें.
उसके बाद हनुमा विहारी ने 20 तो ऋषभ पंत ने 17 रन बनाए. कप्तान लोकेश राहुल ने अच्छी पारी खेली और 50 रन बनाए. उसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने शानदार पारी खेली और 46 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों ने आज निराशाजनक प्रदर्शन किया और भारतीय टीम 202 रनों पर अॉल आउट हुई.
दक्षिण अफ्रीका ने आज का दिन खत्म होने तक 1 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं.
वैसे आज के इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कागिसो रबाडा के एक बाउंसर गेंद पर कमाल का छक्का लगाया जिसकी काफी चर्चा हो रही है. जसप्रीत बुमराह ने कमाल का शॉट खेला और छक्का लगाया. कागिसो रबाडा एक शानदार तेज गेंदबाज हैं और उनकी गेंद पर छक्का लगाना और वो भी बाउंसर पर छक्का लगाना कमाल की बात थी.
जसप्रीत बुमराह ने आज 14 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी में काफी ज्यादा सुधार आया हैं और उन्होंने पिछले कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करके दिखाई हैं.
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में एक शानदार पारी खेली थी जिसके बदौलत भारत ने शानदार जीत हासिल की थी और उस पारी को कोई नहीं भुल सकता.
— Lodu_Lalit (@LoduLal02410635) January 3, 2022